चंडीगढ़ 9 अप्रैल 2024. भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने उच्च अधिकारियों की सहमति से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद् जैन को पार्टी की अनुशासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है जबकि एडवोकेट रंजन लोहान तथा एडवोकेट हितेश पंडित को समिति का सदस्य बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने इस नियुक्ति पर कैलाश जैन व अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन समिति बहुत महत्वपूर्ण समिति होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की की कमेटी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। कैलाश जैन ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधान जितेंद्र पाल मल्होत्रा सहित पूरे भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा उनमें जो विश्वास व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरेंगे और पूरी नेक नियति से पार्टी के हितों की रक्षा करेंगे।