Panchkula
हरियाणा क्षेत्र के कालका नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले गांव तकरीबन 10 12 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ।कालका क्षेत्र में नेता उप नेता केवल चुनाव के दौरान आते तो हैं परंतु इलेक्शन के बाद कोई अपनी शक्ल तक नहीं दिखाता ।
आम आदमी पार्टी व्यापार मंडल के उत्तरी जोन अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने बताया कि कालका में व्यापारियों को सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की आ रही है एवं घनश्याम टागड़ा से अपील करते हैं कि कालका में पार्किंग की समस्या अवश्य हल करवाएं इस मौके पर व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थामा और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का वायदा भी किया
कालका निकाय चुनाव में चेयरमैन के पद पर आम आदमी पार्टी से घनश्याम टागड़ा ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने एजेंडो, अपनी कार्यशैली एवं अपनी पार्टी की नीतियों को अवगत करवाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त कालका और रेलवे अंडर पास ब्रिज का कार्य पूरा सीमित समय के अनुसार करवाएंगे ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह कालका की गलियों गलियों और बाजारों में जा जाकर आम जनता से उनकी समस्याओ के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं ताकि चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ यह वादों को पूरा कर खरा उतर सके विधायक जी कालका वासियों की मुख्य समस्या पीने के पानी की है जोकि जीतने के बाद इस समस्या को हल करना मेरा कार्य रहेगा उन्होंने बताया कि कालका की जनता सीवरेज स्ट्रीट लाइट स्वच्छता आदि समस्याओं से जूझ रही है समस्याओं को हल करने के लिए घनश्याम टागड़ा चुनावी दंगल में झाड़ू का चुनाव चिन्ह लेकर उतरे हैं
घनश्याम टागड़ा ने बताया कि हरियाणा के कालका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तकरीबन 10 12 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । आज से पहले नेता केवल चुनाव के दौरान आते हैं परंतु इलेक्शन के बाद कोई अपनी शक्ल नहीं दिखाता लेकिन हम जीतने के बाद आम जनता के बीच मैं रहेंगे और समय-समय पर उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे ।
इस मौके पर उनके साथ लोकसभा सचिव एवं नेत्री एडवोकेट पूजा नागरा, व्यापार मंडल के उत्तरी जोन प्रभारी सुरेश गर्ग, सचिव अरुण जैरथ, प्रधान व्यापार मंडल प्रवीण हुड्डा, पूर्व चेयरमैन राजेश कोना, फूल कुमार, कृष्ण कुमार, अरविंद कुमार, राज गर्ग रघुवीर सिंह, संजीव शर्मा, करण ठाकुर और चेयरमैन पद के प्रत्याशी घनश्याम टगरा के अतिरिक्त सभी वार्डो के प्रत्याशी मौजूद रहे ।