Breaking News

नए वित्तीय वर्ष के स्वागत को लेकर चंडीगढ़ में लगे लंगर

Chandigarh

आज पहली अप्रेल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वागत को शहर के व्यापारी और कारोबारी वर्ग ने कारोबार की उन्नति के लिए पूजा अर्चना की तथा इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर लंगर भी लगाए गए। यहां औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में भी वित्तीय वर्ष के स्वागत के लिए लंगर लगाया गया। इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र के लोगों सहित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों और अन्य समाज सेवियों ने लंगर में हाथ बंटाया। इस मौके पर लगाए गए कढ़ी चावल के लंगर के साथ कड़ाह प्रसाद भी बांटा गया। यहां एचडीएफसी बैंक के सामने लगाए गए लंगर में समाजसेवी ध्रुव गुप्ता सहित बैंक के कर्मचरियों मोहित ठाकुर, प्रिंयका, विकास और मनप्रीत सहित अन्य लोगों ने लंगर बांटा तथा इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुभागमन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *