खबरें ऑनलाइन (ब्यूरो)
आज मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू (जित्ती) के निवास स्थान के नजदीक एक व्यक्ति को पिस्तौल के साथ देखा गया जिसकी सूचना मोहाली स्थित सोहाना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ सोहाना थाना गुरजीत सिंह ने बताया कि छानबीन के दौरान यह पिस्तौल एक टॉय गन है । यहां जिक्र योग है कि यह यदि पुलिस प्रशासन इसी प्रकार सजग रहे तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना शहर में नहीं हो सकती