Breaking News

कुलवंत सिंह ने गाँव लखनौर में जरूरतमंद परिवार से किया हुआ वादा निभाया

  • स्वर्गीय स्वर्ण सिंह और दारा सिंह के घर की छत पर डाला लैंटर

मोहाली

विधानसभा चुनाव के दौरान गांव के जरूरतमंद परिवारों ने आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह से घर की छत बदलने के लिए आर्थिक मदद की मांग की थी । आप नेता कुलवंत सिंह की ओर से गाँव लखनौर में इन दोनों परिवारों के घर की छत पर लैंटर डलवा कर कुलवंत सिंह ने अपना वादा पूरा किया ।
इस अवसर पर परमजीत सिंह चौहान, कुलदीप सिंह समाना, बलराज सिंह गिल, पूर्व पार्षद- आर.पी शर्मा, आप नेता-अकबिंदर सिंह गोसाल, अमरिंदर सिंह बिला भी मौजूद थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप सिंह समाना और परमजीत सिंह चौहान ने कहा कि विधायक कुलवंत सिंह द्वारा मोहाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से चुनाव के दौरान किये गये सभी वादों को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है और मोहाली के विकास के लिए नई योजनाएं जल्द ही लागू की जा रही हैं। परमजीत सिंह चौहान और कुलदीप सिंह समाना ने कहा कि
विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने कुलवंत सिंह पर विश्वास जताया है और उन्हें विधायक बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *