अब इसे संयोग कहें या चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रयोग कहे, कि एक पार्षद पद के उम्मीदवार को टिकट तो कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए दी गई है, मगर उनके पति भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रखते हैं। इस उम्मीदवार के परिवार के ही एक सदस्य कांग्रेस के लिए मनीमाजरा जिले के प्रधान हैं और चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के काफी करीबी माने जाते हैं।
जी हां यहां पर हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस पद की उम्मीदवार ममता गिरी के पति टिंकू गिरी की जो कि भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य है। उनकी सदस्यता का क्रमांक के अंतिम चार नंबर 5999 है। यह फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब से टिंकू गिरी की पत्नी को वार्ड 6 से कांग्रेस की तरफ से पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, तभी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बात पर सवाल खड़ा करते हुए मनीमाजरा कांग्रेस के कई सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कांग्रेस आलाकमान द्वारा वार्ड 6 की टिकट गलत हाथों में दे दी गई है, जिससे कि इस सीट पर मतदाताओं के सामने भ्रम की स्थिति हो गई है क्योंकि एक तरफ तो टिंकू गिरी भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रखते हैं और चंडीगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को ही कोसते नजर आते हैं।