चंडीगढ़
7 जून , 2022 को यू टी गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ के कांफ्रेंस हॉल में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन एवम् नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला (एन.आई.एस- पटियाला) के तत्वाधान में संयुक्त रूप से हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवम् हरियाणा योग आयोग के सहयोग से योगासन खेल का भविष्य एवम् विकास विषय पर राष्ट्रीय स्तर की विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ संजय मालपानी, उपाध्यक्ष, एन.वाई.एस.एफ. (नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन) द्वारा की गई। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्री चंद्रकांत मिश्रा जी, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट योग (एन आई एस) पटियाला, डॉ सपना नंदा , प्राचार्या राजकीय स्वास्थ्य एवं योग महाविद्यालय चंडीगढ़ , श्री निरंजन मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट एन.वाई.एस.एफ, श्री पुरोहित उपस्थित रहे । जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय खेल को लेकर होगा विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस ।
विचार गोष्ठी में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारी श्री संजय मालपानी, श्री राकेश शास्त्री,श्री निरंजन मूर्ति, श्री रचित कौशिक, श्री उमंग डॉन, श्री चंद्रकांत पुरोहित तथा विभिन्न प्रदेशों से आए तकनीकी अधिकारी, एन.आई.एस- पटियाला के कोच एवं के साथ साथ ट्रेनिस, चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से श्री रोशन लाल, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा, ट्रेजरार श्री उमेश नारंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी श्री ईश आर्य, स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वोलंटर्स मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने योगासन के भविष्य को लेकर अपने अपने सुझाव दिए ।
इसके साथ ही वर्ल्ड योगासन की एक बैठक हाइब्रिड मोड पर आयोजित करवाई गई जिसमें वर्ल्ड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज एवं डॉ जयदीप आर्य जी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस बैठक में पचास से भी अधिक देश जुड़े और योगासन के भविष्य को लेकर योजनाएं बनाई गई । इस बैठक में डायरेक्टर भारतीय खेल प्राधिकरण, श्रीमती मंजूश्री दयानंद मुख्य अतिथि के रूप में जुड़ी एवं योगासन को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए अपने सुझाव दिए |