- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विष्णु महाराज जी को किया सम्मानित
चण्डीगढ़
आज हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं आचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी भक्ति विचार विष्णु जी महाराज को अपने निवास स्थान पर पूरे परिवार सहित हर्षोल्लास उमंग जोश के साथ महाराज जी के आचार्य अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चण्डीगढ़ पधारने पर अभिनंदन स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, चण्डीगढ़ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर हरि नाम संकीर्तन नृत्य गान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया व पूरे परिवार सहित सभी उपस्थित भक्तों ने भाव विभोर होकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं परिवार सहित सभी संकीर्तन के आनंद में झूम उठे। भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को अपने संबोधन में कहा कि आज कीज्वलंत संसार की समस्याओं से राहत पाने भगवान् की शरण में जाना ही पड़ेगा। महाराज श्री ने ज्ञान चंद गुप्ता जी और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया, श्री ज्ञान चंद स्पीकर ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि महाराज श्री के चरण हमारे निवास स्थान पर पड़े और मेरे परिवार ने चण्डीगढ़ पधारने पर उनका सम्मान एवं सत्कार किया और उनकी कृपा से हरि नाम संकीर्तन का कथा प्रवचन का आनंद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कोलकाता से आई हुई सन्यासी भक्ति हृदय निरी महाराज दिल्ली से पधारे व श्री नरसिंह महाराज मायापुर धाम से आए हुए श्री कन्हाई प्रभु जी एवं श्री राम प्रभु जी, चंडीगढ़ के संत श्री जनार्दन महाराज जी भी विशेष रुप से उपस्थित रहे