Chandigarh
एनजीओ आहारिका ने भारत से कुपोषण को खत्म करने के मूल उद्देश्य के तहत आज पीजीआई के बाहर मरीजों के तीमारदारों के लिए जौ सत्तू , काले चने , मिलेट्स की खिचड़ी के लंगर का आयोजन किया।
आहारिका एनजीओ की फाउंडर डाइटिशियन श्रेया ने बताया भारत में अभी भी बड़ी संख्या में कुपोषण है और इसे आसानी से कुछ खास खाद्य पदार्थों द्वारा दूर किया जा सकता है जिसकी जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया । लगभग 5000 लोगों को लंगर बांटा गया व कुपोषण से बचने के लिए विशेष खाद्य पदार्थों को लेकर जागरूक भी किया गया