Breaking News

कराओके म्यूजिकल इवनिंग ने करोना काल से पहले वाले दिनों की याद दिला दी : संजय टंडन

  • बिना प्रशिक्षण भी कराओके म्यूजिक में सुर आजमाए जा सकते हैं : अरुण सूद
  •  म्यूजिक से बेहद सुकून मिलता है : रविकांत शर्मा    
  • पुराने गानों से सजी शाम : कभी बजी तालियां और कभी नम हुई आंखें

चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एनजीओ सिटिजंस अवेयरनेस ग्रुप (सीएजी ) द्वारा आयोजित कराओके म्युजिकल इवनिंग में लेजेंड्स बॉलीवुड सिंगर में शुमार मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मन्ना डे व आशा के भूले बिसरे गानों की प्रस्तुति दी गई।
सीएजी के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टण्डन व भाजपा के स्थानीय प्रधान अरुण सूद, चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा व भाजपा महिला मोर्चा महासचिव रूबी गुप्ता का स्वागत किया। स्टेज जानी-मानी एंकर शैली तनेजा ने सम्भाला।

कार्यक्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता भी म्यूजिक का आनंद लेते नजर आए।  इस मौके पर संजय टंडन ने कहा कि ये शाम करोना काल से पहले के दिनों को याद दिलाने वाली यादगारी शाम बन गई है। अरुण सूद ने कार्यकम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कराओके म्यूजिक के लिए तो बिना प्रशिक्षण भी सुर आजमाए जा सकते हैं जबकि मेयर ने कहा कि म्यूजिक से बेहद सुकून मिलता है व इंसान कुछ देर गम भुलाकर जी पाता है।

कार्यक्रम में कुलजीत, अशोक शर्मा, राज, राजेंद्र कुमार, सोमेश, सुरेश कुमार, मीनाक्षी, अनुराधा शर्मा, केएस कौशल, शमां, परवीन, कंचन भल्ला, संजीव धीमान, राजवीर अरोड़ा, एनके शर्मा, पूर्णिमा, चंदन राणा, हरजीत, एसपी मल्होत्रा आदि ने अपने सुरों से सबको मुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *