Breaking News

महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर 261 युवाओं ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं में किया रक्तदान

मोहाली

महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा के नामित सदस्य श्री सतनाम सिंह संधू की प्रेरणा से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एनएसएस यूनिट द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल, रोटरी क्लब चंडीगढ़ एवं खरड़, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ एवं ब्लड बैंक, राजेंद्रा हॉस्पिटल, पटियाला एवं रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ एवं रोटो पीजीआई के सहयोग से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मेगा रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर आर एस बाबा एडवाइजर टू चांसलर एवं डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदर सिंह कंग के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर विंग कमांडर डॉक्टर जे एस मिन्हास ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा बहुत कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा समय-समय रक्त की कमी को पूरा करने हेतु लगातार रक्तदान जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं। आज रक्तदान शिविर में 261 युवाओं ने रक्तदान किया और 20 ने अंगदान की शपथ ली।

इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट और रोटरेक्ट क्लब के सदस्य एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, अनिल गुप्ता गुलशन कुमार, संजोगिता, दिव्य गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *