चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर-41 में 22 वर्षीय लड़की को उसके मामा ने अवैध सबंधों के शक में चाकुओं से गोद डाला। घटना के दौरान लड़की की मां और भाई घर पर ही मौजूद थे। मां और भाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाकर सेक्टर-16 स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घर के बाहर भी लड़की के खून के धब्बे मिले हैं। मृतका की पहचान मकान नंबर 1230 निवासी अंजली के रूप में हुई है। लड़की यहां रहकर पढ़ाई करती थी। फिलहाल पुलिस ने मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवती की हत्या का आरोपी मामा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। जानकारी के अनुसार, उस पर उसकी पत्नी की हत्या का भी केस दर्ज है। आरोपी की पत्नी की हत्या 2006 में हुई थी।