Breaking News

नेता जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया

  • लगातार बारिश व शीत लहर में भी जोश कायम
चण्डीगढ़
देश में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तथा इसी उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का प्रकल्प लिया गया है। इसी सिलसिले में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से जीएमएचएस, सेक्टर 43 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चण्डीगढ़ के विभिन्न खिलाडियों एवं खेल प्रशिक्षकों ने योग अम्बेसेडर्स के साथ सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ के खेल निदेशक तेजदीप सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने समस्त खिलाडियों और खेल प्रशिक्षकों को चल रहे 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए इससे एक अच्छा प्रयास बताया। उन्होंने योग के अर्थ को समझते हुए कहा कि योग हर अच्छी आदतों से जुड़ना और अच्छे आचरण को अपनाना है। उनका बताया कि योग हर एक खिलाडी के लिए सहायक और अति लाभकारी है।
इस अवसर पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से रोहित घावरी (चेयरमैन), मीनाक्षी ठाकुर (अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाडी), जितेंदर सिंह (अंतर्राष्ट्रीय योग जज), मुकेश शर्मा (विश्व योग चैंपियन) एवं अजय के साथ गुरजीत सिंह बाजवा (जिमनास्टिक्स कोच), विवेक ठाकुर (जुडो कोच) एवं तनवीर जमाल (आईटीबीपी) भी शामिल रहे। सभी योग अम्बेसेडर्स ने सूर्य नमस्कार के साथ साथ कई कठिन योगासनों का भी प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ ज़िला शिक्षा विभाग के ओर से नियुक्त किये गए समन्वयक जितेंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में 50  करोड़ सूर्य नमस्कार का आंकड़ा पर हो चुका है और शीघ्र ही 75 करोड़ ही नहीं अपितु 100 करोड़ सूर्य नमस्कार को भी छू लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *