इस सम्पत्ति में आरोपियों की करोड़ो रूप्ये की अचल सम्पत्ति, जिसमें आरोपियों के मकान, फैक्टरी, प्लॉट व खेत शामिल है। माननीय न्यायालयो से इस सम्बन्ध में आदेश हासिल किए गए है। जिन आरोपियों की सम्पत्ति जब्त की गई है, उन आरोपियों का विवरण इस प्रकार है-
1. मुकदमा नम्बर 216 दिनांक 17.03.2016 धारा 279,337 आईपीसी थाना सिविल लाइन करनाल में भगोड़ा घोषित किये गये आरोपी अजीत सिंह पुत्र त्रिलोक वासी मकान नम्बर 292 मॉडल टाउन करनाल की एक फैक्ट्री जब्त की गई है।
2. मुकदमा नंबर 210 दिनांक 27.10.2005 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट थाना तरावड़ी में आरोपी साहब सिंह उर्फ साहबा पुत्र बलवीर सिंह वासी तरावडी की 315 स्कवेयर यार्ड जमीन।
3. मुकदमा नम्बर 782 दिनांक 19.08.2014 धारा आर्म्स एक्ट थाना सिटी करनाल में आरोपी नरेन्द्र पुत्र बिजन्दर वासी सांच जिला कैथल की पुलिस चौकी बस अड्डा करनाल की टीम द्वारा 3 कनाल 2 मरले जमीन।
4. मुकदमा नंबर 207 दिनांक 21.05.2009 धारा 380, 457 आईपीसी थाना इन्द्री में आरोपी सुरेश उर्फ पतलू पुत्र खुशीराम वासी न्यू रमेश नगर करनाल की 100 स्कवेयर यार्ड माप का मकान।
5. मुकदमा नम्बर 137 दिनांक 20.07.2002 धारा आबकारी अधिनियम थाना कुंजपुरा में आरोपी काला पुत्र नंदलाल वासी रसूलपुर कला का मकान।
6. 138/142 एनआई एक्ट इन्द्री में आरोपी पवन कुमार पुत्र जय सिंह वासी धानो खेडी की 15 कनाल 18 मरले जमीन।
7. मुकदमा नम्बर 122 दिनांक 01.04.2013 धारा 354, 509 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट थाना बुटाना में आरोपी प्रवीन उर्फ पिन्नू पुत्र रघबीर सिंह वासी कारसा डोड की 16 कनाल 18 मरले जमीन।
8. मुकदमा नम्बर 151 दिनांक 09.05.2018 धारा 302, 201 आईपीसी थाना निसिंग में आरोपी अंकित पुत्र राजपाल वासी गौंदर की 04 कनाल जमीन।
9. मुकदमा नम्बर 332 दिनांक 19.10.2019 धारा 354डी, 506 आईपीसी व आईटी और एससी/एसटी एक्ट में आरोपी विरेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र जयमल वासी प्यौंत की 16 कनाल जमीन।
10. मुकदमा नम्बर 267 दिनांक 18.08.2002 धारा आबकारी अधिनियम थाना सदर में आरोपी सुच्चा सिंह पुत्र संतासिंह वासी रम्बा की 15 कनाल जमीन।
11. मुकदमा नम्बर 512 दिनंक 27.08.2011 धारा 506, 34 आईपीसी थाना असंध में आरोपी सुखचैन सिंह पुत्र महिन्दर सिंह वासी पक्का खेडा असंध की 40 कनाल 5 मरले जमीन।
12. मुकदमा नम्बर 242 दिनांक 30.05.2015 धारा 379 आईपीसी थाना घरौंडा में आरोपी सावन पुत्र सरवन सिंह वासी कानपुर कला जिला शामली उत्तर प्रदेश की थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी का घर।
13. मुकदमा नम्बर 212 दिनांक 27.02.2017 धारा 379ए आईपीसी थाना सिटी करनाल में आरोपी राजू पुत्र ओमप्रकाश वासी अहमदगढ जिला शामली उत्तर प्रदेश की थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी का घर।
14. मुकदमा नम्बर 564 वर्ष 2006 धारा 379, 356 आईपीसी थाना सिविल लाईन में आरोपी धर्मेंन्दर सिंह पुत्र छतरपाल सिंह वासी कानपुर कला जिला शामली उत्तर प्रदेश का 120 स्क्वेयर यार्ड का मकान।
15. मुकदमा नम्बर 499 दिनांक 18.09.2006 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना सिटी में आरोपी रविन्द्र उर्फ राजू पुत्र छोटे लाल वासी गली न0.9 शिव कलोनी करनाल 100 स्क्वेयर यार्ड का मकान।
16. मुकदमा नम्बर 847 दिनांक 03.12.2009 धारा 457, 511 आईपीसी थाना सिटी में आरोपी दर्शन लाल पुत्र गुलाब सिंह वासी गली न0.9 शिव कालोनी करनाल का 125 स्क्वेयर यार्ड का मकान।
17. मुकदमा नम्बर 67 वर्ष 2017 धारा 420, 406 आईपीसी थाना असंध में आरोपी रोहताश पुत्र मुकाम सिंह वासी गांव बाहरी असंध की 07 कनाल जमीन।
18. मुकदमा नम्बर 102 दिनांक 05.04.2018 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी थाना तरावडी में आरोपी मुलतान सिंह केरा पुत्र शेरसिंह वासी साकरा जिला कैथल की थाना तरावडी की टीम द्वारा 06 एकड 01 कनाल व 12 मरले जमीन।
19. मुकदमा नम्बर 183 दिनांक 06.06.2018 धारा 148, 149, 285 आईपीसी थाना निसिंग में आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगदीश चंद वासी कुचपुरा जिला करनाल की 07 मरले जमीन को जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा भी दो उद्घोषित व्यक्तियों की संपत्ति अटैच की गई थी जिसके बाद उन्होंने समर्पण कर दिया था। पुलिस अन्य ऐसे आरोपी जो कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए फरार चल रहे है , के खिलाफ भी इस प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है।