चंडीगढ़।
धोखाधड़ी के मामले में मटौर थाना पुलिस को चकमा दे कस्टडी से फरार हुए आरोपी दंपत्ति के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दंपत्ति मटौर थाना पुलिस को चकमा दे स्विफ्ट कार में उस समय फरार हो गए जब थाने में तैनात अपनी टीम के साथ केस के सिलसिले में उन्हें लेकर सेक्टर 8 स्थित मार्केट आए हुए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुक्तर निवासी हिमांशु कांकरिया के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपी के पास फार्च्यूनर गाड़ी, एक पिस्टल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में सेक्टर 3 थाना पुलिस मैं पकड़े गए आरोपी हिमांशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहाली जिले की मटौर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में मुक्तसर निवासी हिमांशु और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। आरोपी दंपत्ति के खिलाफ 18 जनवरी को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपत्ति को मटौर थाना पुलिस के एएसआई बीएस मंद अपनी टीम के साथ आरोपी दंपत्ति को कस्टडी में लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 8 मार्केट आए हुए थे। जिस दौरान शातिर आरोपी दंपत्ति एएसआई और थाना पुलिस टीम को चकमा देकर स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गए। आरोपी दंपत्ति के फरार होने की जानकारी पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत चंडीगढ़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद आरोपी दंपत्ति की तलाश में लगी पुलिस ने फरार हुए आरोपी हिमांशु को चंडीगढ़ नंबर की फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं मामले में सेक्टर-3 थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मुक्तसर निवासी हिमांशु के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में फरार उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।