Breaking News

पंजाब की बेटी सिमरिता संधू ने अपने अभिनय की शुरुआत

चंडीगढ़। पंजाब की बेटी सिमरिता संधू ने अपने अभिनय की शुरुआत कर दी है। सिमरीता संधू रब्ब नी माफ करेगा गीत में अपनी अदाकारी के खूबसूरत अंदाज़ दिखाती हुई नजर आएगी। प्रसिद्ध गायिका सृष्टि भंडारी ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है और इसमें सिमरिता के साथ bigg boss फेम प्रतीक सहजपाल भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। इस गीत को जी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया गया है। शुगर एंड स्पाइस प्रोडक्शन की प्रस्तुति रब्ब नी माफ करेगा गीत के डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय है, जबकि इस गीत के निर्माता महिंदर धारीवाल, रॉकी संधू, परमवीर और चिराग है।

 

सिमरीता संधू ने अपने गीत की लॉन्चिंग के अवसर पर बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने जो बचपन में अदाकारी का सपना देखा था वह सच हो रहा है और उन्होंने इस एल्बम के द्वारा अपनी अदाकारी की शुरुआत की है, जबकि भविष्य में वह बड़े बैनरों के साथ फिल्में करने की तमन्ना रखती हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्षेत्र में उन्हें शुरु से ही दिलचस्पी रही है और अमेरिका से अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद उनकी दिलचस्पी इस और और बढ़ गई। इसके लिए उन्होंने एक्टिंग और डांसिंग की मुंबई से ट्रेनिंग भी की। सिमरीता ने कहा कि भविष्य में वह अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करना चाहती हैं ताकि वह अपने दम पर फिल्में चला सकें। सिमरीता संधू को सपोर्ट बहुत पसंद है और उन्हें क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक है।
सिमरीता ने बताया कि बेशक उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी शुरु से ही है मगर उनके चाचा रॉकी संधु जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में एक एक्टर के तौर पर कार्य किया है और अब निर्माता के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित हैं, को देख कर भी उनको फिल्म क्षेत्र की काफी प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *