चंडीगढ़,
श्रीमती रामसागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को आर्य समाज सेक्टर 7 बी के 63 में वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच मिट्टी के दीए बांटे। ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं चेयरमैन राकेश शर्मा, महासचिव मीरा शर्मा, उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा, आर्य समाज के प्रधान रविंदर तलवाड़, मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा एवं स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती ने बच्चों को मिट्टी के दिए वितरित किए। मीरा शर्मा ने बच्चों से अपील की इस दीपावली अपने घरों में मोमबत्ती की जगह भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दिए जलाएं एवं अपने आस-पड़ोस लोगों को भी जागरूक करें।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा ने दीप वितरण करते हुए बच्चों को पर्यावरण पर ध्यान देने एवं चाइनीज लड़ियों एवं वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की।