Breaking News

आर्गेनिक और हर्बल होली के सन्देश के साथ क्लियोपैट्रा ब्यूटी और मेकओवर अकादमी के स्टूडेंट्स ने कलर्स और इनोवेशन को समर्पित किया मेकओवर प्रीव्यू. 

Chandigarh 

रंगो की बहार, बौछार और बहुत सारी क्रिएटिविटी – रंगो से सरोबार का ऐसा ही आकर्षक नज़ारा देखने को मिला क्लियोपैट्रा मेकओवर अकादमी के प्रांगण में जहा युवा स्टूडेंट्स ने रंगो की ख़ूबसूरती के महोत्सव को एक अनोखे रंग में.  अपनी कला के द्वारा प्रदर्शित किया और साथ ही सभी के लिए सेफ, हाईजीनिक और आर्गेनिक होली खेलने का एक सन्देश भी रखा। इस मौके को और अधिक महत्वपूर्ण बनाया गया क्रिएटिव कलर मेकओवर वर्कशॉप द्वारा जिसमें घर पर ही आर्गेनिक कलर्स बनाने के गुर, फूलों के इस्तेमाल से कलर्स बनाने के आसान तरीके, होली पार्टी के कुछ ख़ास फ्रेश और आकर्षक लुक्स, प्री होली स्किन केयर , पोस्ट होली स्किन केयर पर वर्कशॉप का आयोजन किया।

 नेचुरल, हर्बल और एक फ्रेंडली रंगो के इस महोत्सव में होली की मस्ती और स्पिरिट को सेलिब्रेट किया गया और फेस्टिविटी का उत्साह पूरे चरम पर दिखा।   सिटी ब्यूटीफुल के युवा इस रंगो के महोत्सव में खुल कर हिस्सा लेते

हुए दिखे और इस अवसर पर युवा छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी को कलरफुल मेकओवरस  हेयर कलर्स में की गयी इनोवेशन से दर्शाया।  इस इनोवेशन के लिए उन्हे अलग अलग कलर थीम जैसे के रेनबो कलर, नीयोन कलर, नेचर इंस्पायर्ड कलर्स, अर्दी कलर्स, पेंटागॉन द्वारा साल २०२२ के निर्धारित कलर्स  पर अपनी आर्टिस्टिक कला का परिचय दिया। इस शोकेसिंग के दौरान कलरफुल नेल्स, टैटूस और हेयर कुटूर  आदि भी अलग अलग डिज़ाइनस के साथ बनाये गए जो बेहद लुभावने और इनोवेटिव थे। इसके अतिरिक्त रंगो के इस स्प्लैश द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी जिसका स्टूडेंट्स ने भपुर लुत्फ़ उठाया।   होली को समर्पित रंगो के इस महोत्सव को आगे बढ़ाया गया एक ख़ास वर्कशॉप के माध्यम से जिसका उदेश्य इस बार होली पर केमिकल युक्त रंगो के इस्तेमाल की जगह सभी को आर्गेनिक, हर्बल और नेचुरल रंगो के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना था।  इस उदेशय की पूर्ती के लिए घर पर ही नेचुरल और आर्गेनिक कलर बनाने की विधि भी साझा की गयी और साथ ही फूलों और एरोमाथेरपी की सुगंधों से नेचुरल कलर्स बनाने के टिप्स भी सभी से शेयर किये गए।

इस मौके पर क्लियोपैट्रा मेकओवर अकादमी की फ़ाऊंडर ऋचा अग्गरवाल ने कहा , होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे हम मस्ती और उत्साह के साथ एक दुसरे पर रंग डालते हुए मनाते हैI लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए की बाज़ार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग हमारे  चेहरे , बाल और त्वचा को नुक्सान पंहुचा सकते हैं..आज क्लियोपैट्रा पर की गयी वर्कशॉप के द्वारा हमने  घर पर ही आर्गेनिक कलर्स बनाने और त्वचा और बालों से रंगो को ठीक से छुड़ाने के तरीके साझा किये और इस पर लाइव डेमो भी दी, सभी स्टूडेंट्स में इन कलर्स को सीखने की उत्सुकता देखते ही बनती थी।

इस वर्कशॉप में ब्यूटी एक्सपर्ट हरवींन कथूरिया द्वारा यह भी हाईलाइट किया गया की किस प्रकार नेचुरल रंगो को आप केवल फूलों से जैसे की गुलाब, सूरजमुखी, गंदा आदि से भी बना सकते हैं.और किस तरह आप केमिकल युक्त रंगो के साइड इफेक्ट्स को नेचुरल तरीको से रिवर्स कर सकते हैं। वर्कशॉप में यह भी सामने आया की कैसे लोग अपने बालों के बचाव के लिए शेम्पू, ब्लीचिंग अथवा हेअर कलर का उपयोग करते है, ताकि बालो से रंग हट जायेI लेकिन कठोर रंग जल्दी से नहीं जाताI और  रसायनिक रंगों के  इस्तेमाल होने के वजह से आपके स्कैल्प में इन्फेक्सन आदि की समस्या  हो जाता है और ब्लीचिंग के इस्तेमाल से चेहरे पर rashes आने का खतरा बढ़ जाता है और आपके बालों का रंग समए से पूर्व धीरे-धीरे सफ़ेद पड़ने लगता है तो ऐसे में आप बालों का विशेष ध्यान रखते हुए माइल्ड शेम्पू के साथ दही का इस्तेमाल करेI ये आपके बालों के लिए न सिर्फ condition का काम करेगा बल्कि आपके बालों को काफी स्ट्रोंग बनाता है बिना किसी नुक्सान पहुचाये।.

वर्कशॉप में यह भी तथ्य सामने आया की लोग किस  तरह रंग हटाने के लिए कठोर scrubs का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करते है जैसे apricot और walnut scrubs आदि का और  कभी- कभी scrub से तेज़ रगड़ने से  चेहरे पर दाग हो जाते  है या स्किन अपनी नमी खो देती  है और आपको चेहरे पर rashes और pigmentation आदि की समस्या भी हो जाती  है तो ऐसे में आप कैसे रोजाना ४ या ५ दिनों तक माइल्ड scrub का इस्तेमाल करके अपने चेहरे से रंग आदि को आसानी से उतार सकते हैं।   इससे न ही सिर्फ चेहरे से पक्का रंग तक हट जाएगा  बल्कि आपके चेहरे में चमक आएगीI aromatherapy में कुछ न इस्तेमाल करते हुए आप अगर एक चम्मच जोजोबा आयल में दो बूँद  lavender या jasmine oil का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से जुडी समस्या तुरंत हल हो जाएगीI वर्कशॉप में दिए गए टिप्स में एलो वीरा जेल, बादाम का तेल और दूध आदि जैसी आपके किचन में मिलने वाली आसान सी चीज़ों के इस्तेमाल से रंगो के दुष्प्रभाव को रिवर्स करने की रेसिपीस भी शेयर की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *