मोहाली,
सेक्टर 105, मोहाली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सहयोग से सेक्टर की महिला निवासियों ने दो दिवसीय दीपावली उत्सव का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत रंगारंग तथा विभिन्न मंनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रोचक प्रतियोगिता भी करवाई गई।
दो दिवसीय इस दीपावली उत्सव के अंतिम दिन इंटरनेशनल शूटर तथा इंडियन ऑलम्पिक एसोसियेशन के ज्वांइट सैक्रेटरी व पंजाब ऑलम्पिक एसोसियेशन के सैक्रेटरी जनरल राजा कंवरजीत सिंह सिद्धू ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ एसोसियेशन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जीएस संधू व एसोसियेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
दो दिन चले इस दीपावली उत्सव के दौरान सोसायटी के निवासियों ने उत्सव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जायकेदार फूड व अन्य शानदार संगीत का खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए राजा कंवरजीत सिंह सिद्धू को एसोसियेशन के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि श्री राजा कंवरजीत सिंह सिद्धू ने समाज के युवाओं को खेल गतिविधियों में खुलकर भाग लेने के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को फिट होने, कौशल विकसित करने, दोस्त बनाने और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को प्रबंधित करने में मदद करता है।
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जीएस संधू, 1965 के युद्ध के दिग्गज, हमारे देश के एक एथलेटिक्स नायक, भारतीय हॉकी महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, जिन्हें खेलों के प्रचार और विकास के लिए विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था, ने इस मौके पर अपने संदेश में स्वस्थ भोजन पर जोर दिया।