Breaking News

संवत 2079 का सेवा भारती ने हवन कीर्तन के साथ किया स्वागत

चण्डीगढ़

सेवा भारती ने अपने सभी प्रकल्पो में हवन पूजन, कीर्तन कर नव वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन किया। आज प्रातः सेवा धाम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सेवा भारती चंडीगढ़ के प्रधान गिरधारी लाल जिंदल मुख्य यजमान के रूप में पधारे। हवन के उपरांत जिंदल ने सेवा धाम में चल रहे कंप्यूटर सेंटर व सिलाई केंद्र के विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब प्रांत के अध्यक्ष अमृत सागर ने विद्यार्थियों को नव वर्ष का महत्व तथा जीवन में सेवा व समर्पण के लिए प्रेरित किया।

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने शिशु पालन केंद्र 43, सेक्टर 33, सेक्टर 45, सेक्टर 29 में भी हवन कार्यक्रम आयोजित किए व सिलाई केंद्रों में भी भजन कीर्तन के  कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा केंद्र के विद्यार्थियों को भारतीय नव वर्ष के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री प्रदीप गोयल, चंडीगढ़ के कोषाध्यक्ष अमर चंद भारद्वाज व विशन जोशी विशेष रूप में उपस्थित रहे।

इसके अलावा सेवा भारती द्वारा पीजीआई मे संचालित सराय सराय में भी मरीजों के परिवारिक सदस्यों के साथ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। इसमें विनीत अरोड़ा, रमेश गुप्ता, ऋषि सरीन व शौर्य उपस्थित रहे। इस मौके पर सब जगह भगवा झंडा लगाकर व रंगोली बनाकर केंद्रों को सजाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *