चण्डीगढ़ .
सेवा धाम, सेक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ में सेवा भारती, पंजाब के संगठन मंत्री स्वर्गीय देवराज की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा भारती, चण्डीगढ़ के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय प्रेम जी गोयल मुख्य वक्ता के नाते उपस्थित रहे। उनके साथ पंजाब प्रांत सेवा भारती अध्यक्ष अमृत सागर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। सेवा भारती,चंडीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल जिंदल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सेवा भारती द्वारा निश्चित प्रार्थना के साथ किया गया।
सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने माननीय स्वर्गीय देवराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। सेवा भारती के पूर्व महामंत्री प्रदीप शर्मा व वेद मरवाहा जी ने ने स्वर्गीय देवराज जी के साथ कार्य करने के अनुभव सभी कार्यकर्ताओं को बताएं। माननीय प्रेम जी ने गोयल ने कहा कि देवराज जी ने अपना पूरा जीवन संघ व सेवा भारती के कार्य विस्तार मे लगाया। नरेंद्र पांडे ने बताया कि देवराज जी का पूरा जीवन सेवा भारती के लिए समर्पित था व वे सेवा भारती के काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते थे। सभी कार्यकर्ताओं के साथ पारिवारिक भाव तथा समानता रखते हुए कार्य की प्रेरणा देते थे। इस मौके पर गिरधारी लाल ने सेवा धाम के सभागार का नाम सर्वसम्मति से श्री देवराज सभागार घोषित किया तथा सभी उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया।