चंडीगढ़। विद्या धाम जालंधर में सर्वहितकारी वार्षिक समारोह का आयोजन किया जिसमें शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40 डी चंडीगढ़ की दो शिक्षिकाओं ज्योति तिवारी (गणित शिक्षक) और गगनदीप बजाज (अर्थशास्त्र शिक्षक) को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का राज्य पुरस्कार मिला। बता दें कि ज्योति 11 वर्षों से इस संस्थान में काम कर रही हैं। और वैदिक गणित की प्रमुख है। वहीं गगनदीप बजाज 19 साल से स्कूल की सेवा कर रही हैं। वह सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख, इको-क्लब सह-प्रमुख और थिएटर समूह की प्रमुख भी हैं। स्कूल के निदेशक बी.एस. कंवर और प्रिंसिपल अर्चना नागरथ ने दोनों को असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी।