चंडीगढ़
श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27बी चंडीगढ़ में सायं: 6:00 बजे से 48 परिवारों द्वारा भगवान की दिपार्चना की गई, प्रत्येक परिवार में 48-48 दीपक मंत्रों के माध्यम से श्री आशीष भैया जी ‘’पुण्यांश’’ के सानिध्य में भक्तांबर माण्डले पर स्थापित किए गये | आशीष भैया जी ने अपने सम्बोधन में भक्तजनों को भक्तांबर की महिमा बताते हुए कहा कि जो मनुष्य भगवान की भक्ति करता है वह कभी भी दरिद्रता को प्राप्त नहीं कर सकता है.
ज्ञात हो कि आशीष भैया जी के सानिध्य में आगामी 10 सितम्बर से 20 सितंबर 2021 तक 10 दसलक्षण पर्व ‘’पर्युषण’’ मनाया जायेगा | इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष्य धर्म बहादुर जैन, महामंत्री संत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जैन, सहकोषाध्यक्ष इंद्रमल जैन, करुण जैन आदि उपस्थित रहे |