- विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का मामला
- हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
चंडीगढ़
सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत ने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या मामले में अग्रिम जमानत और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग को लेकर जो याचिकाएं दाखिल की हैं, उन पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। शगनप्रीत सिंह सिद्धू मूसेवाला का पूर्व मैनेजर है और अपनी पहली याचिका में शगनप्रीत ने पिछले साल हुई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के मामले में अग्रिम जमानत की मांग की है। मामले में शगनप्रीत पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। शगनप्रीत ने कहा है कि वह इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए तैयार है, ऐसे में उसे इस मामले में अग्रिम जमानत दी जाए। दूसरी याचिका में शगनप्रीत सिंह ने अपनी दूसरी याचिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जान का खतरा बताया और सुरक्षा की मांग की है। शगनप्रीत सिंह ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है और अब ये दोनों उसकी भी हत्या भी करवा सकते हैं। याची ने कहा कि वह विक्की मिड्डूखेड़ा हत्या की जांच में शामिल होने के लिए मोहाली आने को तैयार है लेकिन यह दोनों गैंगस्टर उसकी हत्या करवा सकते हैं। ऐसे में अग्रिम जमानत के साथ ही याची ने सुरक्षा देने की मांग की।