- श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल में राज्यपाल पुरोहित करेंगे उद्घाटन
-
पंजाब के कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका करेंगे समारोह की अध्यक्षता
-
आम जनता को फ्री कंसल्टेशन से लेकर दवाइयां व मेडिकल टेस्ट की निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
चण्डीगढ़
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, से. 46-बी में आगामी 12 नवंबर से तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्व का आयोजन ऑल इंडिया आयुर्वेदिक कांग्रेस, नयी दिल्ली द्वारा किया जा रहा जबकि भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा इसे प्रायोजित किया जा रहा है।
पर्व की आयोजक समिति के सदस्य एवं वैद्य सभा, चण्डीगढ़ के सचिव डॉ. संजीव गोयल ने आज श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित करेंगे जबकि पंजाब के कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पत्रकार वार्ता में वैद्य सभा, चण्डीगढ़ के सचिव वैद्य अनिल भरद्वाज, श्री धन्वंतरि एजुकेशनल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के सचिव डॉ. नरेश मित्तल, आयुष चण्डीगढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेंदर भरद्वाज, वैद्य सभा, चण्डीगढ़ के कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव मेहता व समारोह के मीडिया प्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. डी.के. चड्ढा आदि भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस पर्व का आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की आईईसी (इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन एवं कम्युनिकेशन) की सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य आम जनता को अच्छे स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद को लेकर जागरूक करना है।
इस समारोह में नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) के चेयरमैन वैद्य जयंत देव पुजारी, ऑल इंडिया आयुर्वेदिक कांग्रेस के अध्यक्ष पदम् भूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सलाहकार वैद्य मनोज नेस्सारी, पंजाब सरकार के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अलोक शेखर, आईएएस, चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य एवं आयुष सचिव यशपाल गर्ग तथा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा, नयी दिल्ली की निदेशक डॉ. तनूजा मनोज नेस्सारी भी पधारेंगे व अपने विचार रखेंगे।
इस समारोह में आम जनता के लिए ना सिर्फ प्रवेश निःशुल्क रहेगा बल्कि उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं योग विशेषज्ञों द्वारा फ्री कंसल्टेशन से लेकर दवाइयां व मेडिकल टेस्ट की सुविधाएं भी निःशुल्क ही प्रदान की जाएंगी। इस दौरान विभिन्न आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।