- बेजुबान संस्था की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9876252622 भी जारी
पंचकूला
नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू कर दिया गया है। 3 मार्च से अब तक 80 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। सुखदर्शनपुर कैनल हाउस में बेजुबान संस्था की ओर से एनिमल बर्थ कंट्रोल के लिए यह काम किया जा रहा है। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने आवारा कुत्तों नसबंदी के संबंध में डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सुरा, मुख्य सफाई इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला, कमेटी के सदस्य पार्षद सुनील सिंगला एवं बेजुबान संस्था के प्रमुख शौर्या गिल्हौत्रा की बैठक ली। मेयर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिया कि तुरंत प्रभाव से कुत्तों की नसबंदी का काम तेज किया जाए। शहर में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शहर वासियों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को हल करने पर हमारा विशेष फोक्स है। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सात सरोकारों में शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करवाना भी प्रमुख तौर पर शामिल है, इसलिए इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेयर ने कहा कि पिछले काफी समय से नसबंदी का काम बंद था, लेकिन अब यह फिर से शुरू हो गया है, जिसके चलते उम्मीद है कि तेजी से कुत्तों की नसबंदी होगी और कुत्तों की तादाद बढऩे पर पाबंदी लग सकेगी। बेजुबान संस्था की ओर से एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9876252622 भी जारी किया गया है, जिस पर शहर के लोग आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मुख्य सफाई इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला ने बताया कि बेजुबान संस्था को अधिक से अधिक कुत्तों की नसबंदी के लिए कहा गया है। बैठक के दौरान बेजुबान संस्था के प्रमुख शौर्या गिलहोत्रा ने कुछ समस्याएं भी बताई, जिन पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से इन समस्याओं को दूर किया जाए।
शौर्या ने बताया कि डॉग कैनल हाउस में पीने के पानी और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, शौचालय नहीं है। केयरटेकर के रुकने के लिए कोई कमरा नहीं है। जनरेटर सेट की व्यवस्था भी नहीं है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर में लाइट्स, टेबल, एसी पंखे की व्यवस्था नहीं है। जिस पर मेयर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को कहकर यह व्यवस्था दुरस्त की जाए। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर को आवारा कुत्तों से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास तेज किए जाएं।