चण्डीगढ़. द एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने तोता संरक्षण करने के लिए सेक्टर 21 स्थित सिटी बर्ड सैंक्चुअरी में स्थानीय निवासियों और बच्चों के साथ विश्व तोता दिवस मनाया। सोसायटी के युवा विंग के सचिव रोहन सिंह ने बताया कि इस दौरान वाटिका हाई स्कूल फॉर डेफ एंड डंब, भवन विद्यालय, सेंट ऐनीस कॉन्वेंट स्कूल, जीएमएसएसएस 46, जीएमएसएसएस 21, जीएमएसएसएस 33, एकेएसआईपीएस, सेंट स्टीफन स्कूल जैसे विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पोस्टरों और बैनरों के साथ भाग लिया। वहीं सेक्टर 21 के स्थानीय निवासी भी तोतों के लिए मिट्टी के बर्तनों और पानी के साथ एकत्रित हुए। सोसायटी के सचिव एन के झिंगन ने अतिथियों का स्वागत किया और पक्षी अभयारण्य का संक्षिप्त इतिहास बताया। उन्होंने पर्यावरण के लिए तोतों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सुश्री मोहिंदर कौर, पार्षद नगर निगम, डॉ. रविंदर नाथ, कोषाध्यक्ष, ईएसआई, प्रीति कपानी, संयुक्त सचिव, ईएसआई, रोहन सिंह, सचिव, यूथ विंग, चांदनी शर्मा, सरनजीत कौर, राजीव कुमार, प्रिंसिपल, वाटिका हाई स्कूल फॉर डेफ एंड डंब, एसके सिंगला, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर खुर्द, विजय पाल गोयल, अनूप सरीन, हेम राज सतीजा, स्नेहिल शर्मा, प्रभु नाथ शाही व यशपाल यादव भी मौजूद रहे।