Breaking News

विदेशों की नजरें भारतीय हेल्थ केयर स्टाफ पर टिकी

  • भारतीय डाक्टरों सहित अन्य मेडीकल कर्मचारियों को मिल सकता है विदेशों में काम करने का अवसर: धवन
  • बिखम एकेडमिया विदेशों में जाने वालों के लिए कर रहा है भरपूर मदद

मोहाली,

भारतीय डाक्टरों सहित अन्य मेडीकल से जुड़े लोगों के लिए विदेशों में काम करने का सुनहरी अवसर है। यह शब्द अकादमिक संस्था बिखम एकैडमिया के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी हरमन धवन ने पेश किए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था हेल्थ केयर के मामले में विदेशों में इस रोजगार से संबंधित माहिर लोगों की कमियों को पूरा करने में अहम रोल निभा रही है।

उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि विदेशों में नर्सों के साथ-साथ स्वास्थ्य संभाल से जुड़े माहिर लोगों की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का हेल्थ केयर के क्षेत्र में 15 वर्षों का तजुर्बा है, इसलिए उन्होंने हेल्थ केयर स्टाफ के लिए यह एजूकेशन विंग स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 6 महीने में ही मेडीकल से संबंधित अनेकों लोगों को विश्व के अलग-अलग देशों में भेजने के लिए कामयाब हुए हैं। उन्होंने बताया कि मेडीकल से जुड़े लोगों के परिवारों के लिए भी विदेश जाने के लिए अनेकों योजनाएं है।

धवन ने कहा कि उनकी संस्था शुरू से लेकर अंत तक काम को सही ढंग से पूरा करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि योगय उम्मीदवार विदेशों में बढिय़ा कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह में शिफ्टों द्वारा काम करने की सुविधा काम में और ज्यादा उत्साह पैदा करती है। उन्होंने कहा कि बहुत देश मेडीकल वर्ग के लिए अनेकों किस्मों की सुविधा देने के लिए भी तैयार हैं, जिनमें मुफ्त फ्लाइट, रहन-सहन के साधन, ओईटी तथा ओएससीटी जैसे जरूरी टेस्टों पर हुए खर्च की भी पुन: अदायगी शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे देश अपने पास मेडीकल से संबंधित लोगों की बड़ी कमी पूरी करने के लिए प्रयत्नशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *