मोहाली
दो-दिवसीय फाल्गुन फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन 16-17 अप्रैल को होटल साराओ, फेज 10, मोहाली में किया जाएगा। मिडवे की ओर से आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी में फैशनेबल वस्त्र, डिजाइनर वस्त्र, स्लीपिंग सूट और हथकरघा उत्पादों के अलावा, पंजाबी जूती, हैंडबैग, आभूषण, गिफ्ट आइटम, घरेलू सजावट और इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
आयोजक जोड़ी, नवी और सोनिया ने कहा कि अनेक डिजाइनर और बुटीक इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिनमें प्रमुख हैँ- प्रभनूर बुटीक, वाणी फैशन स्टूडियो, श्री क्रिएशन्स, अमन कलेक्शन, गुलजार क्रिएशंस, पटियाला वेडिंग जूती, जसप्रीत और बी ब्लिंग ऑफिशियल की पिंक पीटल्स, केफी कलेक्शन, साई कलेक्शन, सुकून वाइब्रेंट, रूबी क्रिएशंस पटियाला, प्रीत हुंडल, वाणीज, सिस्टर्स बुटीक, विभोर बंसल आर्ट्स, कॉम्फी क्वीन और तरुन्स कलेक्शन।7