Breaking News

केयू ने जारी की यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट

चण्डीगढ़, 21 मार्च- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालयों की यूजी सेमेस्टर की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मई, 2024 व यूजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 मई, 2024 से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट संबंधित सूचना महाविद्यालयों के प्राचार्यों को व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.new.kuk.ac.in पर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहली मई से ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली यूजी परीक्षाओं में बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) छठे सेमेस्टर, बीएससी छठे सेमेस्टर, बीए ऑनर्स छठा सेमेस्टर, बीएससी (ऑनर्स) छठा सेमेस्टर, बीकॉम (जनरल, ऑनर्स व वोकेशनल), बीकॉम बैंकिंग व इंश्योरेंस, बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीएससी फिजिकल ऐजुकेशन, बीएससी हैल्थ एजुकेशन व स्पोर्टस, बीएससी (ऑनर्स) इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीए फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इंटिरियर व बी.एफ.ए.डी. छठा समेस्टर, बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) छठे सेमेस्टर, बीएससी चौथा सेमेस्टर, बीए ऑनर्स चौथा सेमेस्टर, बीकॉम (जनरल, ऑनर्स व वोकेशनल), बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीएससी फिजिकल ऐजुकेशन, बीएससी हैल्थ एजुकेशन व स्पोर्टस, बीएससी (ऑनर्स) इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी फैशन एण्ड ऐपेरल डिजाइनिंग, बीएससी फैशन एण्ड टेक्सटाइल डिजाइनिंग, बीए फैशन, बीएससी इंटिरियर व बी.एफ.ए.डी. चौथा सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *