Breaking News

जुगजुग जियो के पहले सॉन्ग का प्रमोशन करने चंडीगढ़ पहुँचे बॉलीवुड के चहेते वरुण धवन और कियारा आडवाणी

चंडीगढ़ 

लम्बे समय से चर्चित फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के रिलीज़ होने में अब कम ही समय बाकी रह गया है। यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले ने भी अब ज़ोर पकड़ लिया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन और कियारा आडवाणी, जुगजुग जियो के पहले सॉन्ग के प्रमोशन के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ की सरज़मीं पर पहुँचे। इसका टाइटल ‘द पंजाबन’ है। फिल्म का ट्रेलर अपने लॉन्च के समय से ही काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है, ऐसे में चंडीगढ़ के फैंस की खुशियों को दोगुना करते हुए बॉलीवुड के चहेते वरुण और कियारा ने उनमें उत्साह की लहर दौड़ा दी।

चंडीगढ़ की जनता को लेकर उत्साहित वरुण ने कहा, “जैसे कि सॉन्ग का टाइटल ‘द पंजाबन’ है, हम सभी लोगों का पंजाब से कुछ न कुछ कनेक्शन है। जैसे कि नीतू जी पंजाबी हैं, मैं पंजाबी हूँ। और खास बात यह है कि इसका प्रमोशन पंजाब में हो रहा है।”

वहीं कियारा ने कहा, “पंजाब से मेरा रिश्ता बेहद खास है, क्योंकि जब भी मैं यहाँ आती हूँ, यहाँ से मुझे बहुत प्यार मिलता है।”

पारिवारिक मनोरंजन फिल्म जुगजुग जियो के स्टार कास्ट में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं। यह फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत वायकॉम18 स्टूडियोज़ और हिरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है। कोरोना महामारी के बाद करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के रिलीज़ होने में एक महीने से भी कम समय बाकी है, जिसके रिलीज़ होने का दर्शक और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *