Breaking News

चंडीगढ़ निगम ने कम्युनिटी सेंटर तो बनाया पर सीढ़ी बनाना भूल गए ?

  • आप कार्यकर्ता यैंकी कालियाँ ने निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए

चंडीगढ़
आये दिन आपने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती देखि होगी पर आज आपको 27 साल बाद की एक वीडियो दिखने जा रहे हैं जो की कल आप कार्यकर्ता यैंकी कालियाँ द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की गयी और कहा की चंडीगढ़ नगर निगम ने कम्युनिटी सेंटर तो बनाया पर सीढ़ी बनाना भूल गए | इस वायरल वीडियो का जब हमने सच जानना चाहा तो यह बिलकुल सही निकला और ये कम्युनिटी सेंटर मनीमाजरा में हैं | तो वही आप कार्यकर्ता जेंकी कालिया ने चंडीगढ़ नगर निगम पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए |

देखे और क्या कुछ कहा यैंकी कालियाँ ने तो वही इस वायरल वीडियो सच कहा जानने के लिए एनकाउंटर न्यूज़ के रिपोर्टर अजीत झा ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं पूर्व पार्षद जगतार सिंह जग्गा से बात की तो क्या कुछ कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *