वीरेश शांडिल्य ने श्री दुर्गियाना तीर्थ व श्री दरबार साहिब में शीश नवाया 

By khabreinonline Jan 4, 2022
  • शांडिल्य बोले : कश्मीर से कन्याकुमारी तक करूंगा मोदी को मजबूत,पंजाब में भाजपा लाओ-पंजाब बचाओ मुहिम का होगा आगाज 
  • शांडिल्य ने हिन्दू-सिख भाईचारे को मजबूत करने व आतंकवाद के खात्मे का लिया संकल्प 

चंडीगढ़ 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य परिवार सहित अमृतसर पहुंचे जहाँ उन्होंने तीर्थ श्री दुर्गियाना मन्दिर व श्री दरबार साहिब में शीश नवाया l वीरेश शांडिल्य ने दोनों पवित्र स्थानों पर माथा टेककर सरबत के भले की अरदास की और भारत को आतंकवाद मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिन्दू-सिख भाईचारे को मजबूत करने का भी प्रण लिया l उन्होंने कहा वह खून के अंतिम कतरे तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे उर देश विरोधी तत्वों को हमेशा मुहतोड़ जवाब देते रहेंगे l शांडिल्य ने कहा वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक सरदार पटेल का दुसा रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और देश में मोदी को मजबूती देंगे और उन्होंने कहा इस अभियान की शुरुआत वह पंजाब से करेंगे और भाजपा लाओ,पंजाब बचाओ के साथ मोदी के हाथों को मजबूत करने के आगाज करेंगे और घर-घर जाकर मोदी की सोच को पहुंचाएंगे l

वीरेश शांडिल्य ने कहा श्री अमृतसर साहिब की पवित्र स्थान पर आकर उन्होंने आज पंजाब को लेकर कई संकल्प लिए जिसे वह आने वाले समय में पूरा करेंगे और उन्होंने कहा पंजाब में भाईचारा मजबूत किया जाएगा और जो शरारती तत्व पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते है उन्हें किसी कीमत पर पंजाब का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा l शांडिल्य ने कहा वह पंजाब के हर जिला का दौरा करेंगे और पंजाब को आतंकवाद व नशा मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे l उन्होंने वहीँ पवित्र धरती से युवा पीढ़ी को भी आह्वान किया कि हर घर से एक युवा को देशभक्तों की तरह पंजाब की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि युवा पीढ़ी की देश का भविष्य है l
इस मौके पर तीर्थ श्री दुर्गियाना मन्दिर के अध्यक्ष रमेश शर्मा व सचिव अरुण खन्ना ने वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार को सम्मानित किया व दोशाला देकर सम्मानित किया और दुर्गियाना मंदिर के सचिव अरुण खन्ना ने शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम की तारीफ़ की और कहा कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए व हिन्दू-सिख के भाईचारे के लिए शांडिल्य के प्रयास सराहनीय है l इस अवसर पर पंकज शांडिल्य,वासुरंजन शांडिल्य,शिवरंजन आजाद,पंडित चंदन शर्मा,दीपक गुलाटी भी मौजूद रहे l

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *