चंडीगढ़।
पश्चिम बंगाल की प्रमुख राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इस बार पंजाब के विधानसभा चुनाव में किसानों की पार्टी जय जवान जय किसान (जेजेजेके) के साथ मिलकर प्रदेश के स्थापित राजनीतिक दलों को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को जेजेजेके और टीएमसी ने गठबंधन का एलान करने के साथ ही राज्य की सभी 117 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जेजेजेके 87 और टीएमसी 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने 22 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी और गठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया गया।
जय जवान जय किसान पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. बलजीत सिंह औलख, टीएमसी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह, पंजाब जय जवान जय किसान पार्टी के महासचिव गुरदीप सिंह खालसा, पार्टी के उत्तर भारत के अध्यक्ष दविंदर सिंह रामगड़िया, पिछड़े वर्ग के अध्यक्ष अवतार सिंह, अटली बराड़ नेशनल किसान विंग, राजदीप कौर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और पार्टी के सलाहकार बाल कृष्ण सैनी मौजूद रहे।
72 सूत्री घोषणा पत्र में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा
अपने 72 सूत्री घोषणा पत्र में दोनों दलों ने पंजाब से जुड़े मुद्दों का उल्लेख करते हुए समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान करने का भरोसा दिया है। इस चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को खास तौर पर प्रमुखता दी गई है। पार्टी ने पंजाब की जनता से वादा किया है कि सत्ता संभालते ही सरकारी नौकरियों में अनुबंध के आधार पर नौकरी पर रखे जाने की प्रथा को समाप्त कर दिया जाएगा। यही नहीं सभी कांट्रैक्ट कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति के दिन से नियमित किया जाएगा और उन्हें सभी लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
घोषणा पत्र के मुताबिक, पंजाब सरकार की नौकरियों में पंजाब वासियों को 100 प्रतिशत आरक्षण, निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण होगा। साथ ही, जनता से वादा किया गया कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर डॉक्टरेट तक की सारी शिक्षा मुफ्त होगी। प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के भी घोषणा पत्र में कई प्रस्ताव हैं। सभी वरिष्ठ नागरिकों को 6000 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन देने का वादा भी किया गया है। किसानों के लिए भी पार्टी मैनिफेस्टो में कई वादे किए हैं, जिनमें मजदूरों और गरीब किसानों की कर्ज माफी और उन्हें पक्के मकान व 24 घंटे बिजली का वादा किया गया है।
ये है घोषित 22 प्रत्याशी
जय जवान जय किसान पार्टी: गुरचरण सिंह शोरीचकर (जलालाबाद), सतीश कुमार (लुधियाना सेंट्रल), राजदीप कौर कालिया (पायल), बग्गा खान (मालेरकोटला), अमनप्रीत सिंह सिद्धू (दिड़बा), मलकीत सिंह छज्जा (श्री आनन्दपुर साहिब), परमजीत सिंह (नवांशहर), गुरदीप सिंह (सरदूलगढ़), बहादर सिंह बुट्टर (संगरूर), तेजा राम (फाजिल्का), गुरिंदर कौर पन्नू (गुरदासपुर), हरमन टिवाना (अमलोह)।
टीएमसी: मनजीत सिंह (खरड़), कृपाल कौर (रोपड़), गुरदीप सिंह (मोगा), जगदीप सिंह (मौड़), दलजीत सिंह चौहान (रामपुरा फुल), ओम प्रकाश (गिदड़बाहा), गगनदीप पालता (बाघा पुराना), सुरजीत (जालंधर कैंट), राजवीर (नकोदर), जतिंदर शर्मा (जालंधर सेंट्रल), परगट सिंह (बस्सी पठाना)।