चंडीगढ़. कनाडा या फिर पंजाब के बंदों व धंदों पर आधारित वेब सीरीज दी तख़्त इंक पहली ऐसी वेब सीरीज है जो कनाडा में शूट हुई है।
जिमी शेरगिल व दिलजीत दोसांझ, बबु मान , हरभजन मान , परमिश वर्मा के साथ एसोसिएट डायरेक्टर रहे अनीत सेखों के सटीक निर्देशन में बनी यह वेबसिरिज कनाडा व पंजाब के अभिन्न रिश्तों के चलते पंजाब के कुछ युवाओं की ऐसी जिंदगी बयां करती है ,जिसकी डोर नियति के हाथों में है न कि उनके अपने ।
होटल माउंट व्यू में पत्रकारों से रूबरू हो डायरेक्ट अनित सेखों ने बताया कि हम सभी की डोर नियति के हाथों में होती है व हम सब ताउम्र इस जीवन में क्या रोल निभाएंगे इसका फैसला भी नियति ही करती है कुछ ऐसी ही रहस्यमई कहानी को समेटे हुए हैं दी तख़्त इंक। दरअसल पंजाब और कनाडा का रिश्ता अब कुछ गांव से शहर जा के बसने जैसा हो चला है , एक्टर व राइटर अवराज गिल ने बताया कि इंसान तो उम्र प्लानिंग में बता देता है लेकिन आखिर जिंदगी किस करवट मोड़ लेगी इसका फैसला वह खुद कभी नहीं कर पाता ।पंजाब के युवाओं के साथ कनाडा में नियति क्या मोड़ लेती है और कैसे वह ना चाहते हुए भी अपराध की दलदल में फंस जाते हैं , कुछ ऐसी ही कहानी के साथ आपको अपने साथ बांध लेने वाली है वेब सीरीज दी तख़्त इंक ।
स्टार कास्ट की बात करें तो सरबजीत चीमा , महावीर भुल्लर , गुरिंदर मखाना अवराज गिल जगजीत अटवाल दिलराज उदय, गुरप्रीत टोटी अर्श पुरबा, अंतरजीत , राज जोशी ,दीपक कंबोज, मनु संधू, तेरी हुंदल, कबीर गिल बलजिंदर अटवाल, जस हीर ,हरप्रीत भट्टी, हर्ष , वीर समर, कुलविंदर कौर अंश वेरका , नव्या व गुरप्रीत हुड्डा ने । प्रोड्यूसर हैं हरजीत औलख, एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं राहुल ।