चंडीगढ़. चिलचिलाती धूप में काम कर रहे लोगों को एन. ए. कल्चरल सोसायटी के तीस सदस्यों ने बटर मिल्क बांटकर गर्मी से थोड़ी देर के लिए राहत देने की कोशिश की। सोसायटी के मैंबरस ने पंचकूला, मोहाली के इलावा चंडीगढ़ के सैक्टर 42,43,35,34,33,32,20,21,22,23, 16,17,18,19,26,7,8, में यह सेवा की। लगभग 600 से भी ज्यादा लस्सी के पैकेट वितरित किए गए। इस छोटी सी सेवा से कामागारों के खिले हुए चेहरे देखकर सभी मैंबरस को अत्यंत प्रसन्नता हुई। एन. ए. कल्चरल सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए सारी टीम का धन्यवाद किया।