Breaking News

तेरा शुकर करां मैं पौणाहारिया, मैनु चरणां नाल लाया दूधाधारिया…


चण्डीगढ़.

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित चार दिवसीय 49वें वार्षिक उत्सव पर आज सुबह हवन यज्ञ उपरांत देव प्रतिभाओं का अभिषेक पूजन कर शृंगार और धूना पूजन किया।
तत्पश्चात पंचकूला से समाजसेवी विनोद जिंदल ने कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रचण्ड कर किया।  स्वामी रामजी दास बरसाना वाले ने भजन कीर्तन में तेरा शुकर करां मैं पौणाहारिया, मैनु चरणां नाल लाया दूधाधारिया आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम उपरान्त आरती कर भंडारा वितरित किया गया।
मंदिर के प्रधान विनोद चड्डा ने बताया कि तीन जून को सुबह आठ बजे धूना पूजा व दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक महिला संकीर्तन होगा। इसी दिन देर सांय राजन राज एवं सुश्री सुखप्रीत (करतारपुर) द्वारा एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम रात्रि आठ बजे से मध्यरात्रि तक प्रस्तुत की जाएगी जिसमें श्रीमती अनीता गर्ग एवं परिवार द्वारा ज्योति प्रचण्ड की जाएगी।
अंतिम दिन चार जून को सुबह साढ़े आठ बजे धूना पूजा होगी व नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि पंकज शर्मा एवं पार्टी  द्वारा सुबह 10  बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तत्पश्चात अमरजीत शर्मा व जगत राम एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी द्वारा शाम चार बजे तक संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद समारोहों का समापन आरती के साथ होगा। इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा बरताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *