चंडीगढ़।
पंजाबी रैप स्टार सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आज अपने बेटे की हत्या का इंसाफ लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। लगभग 12 मिनट यह मुलाकात हुई, जिसमें मूसेवाला के अभिभावकों ने अपने इकलौते बेटे की हत्या का इंसाफ दिलाने की मांग की और इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद किरण खेर आदि भी मौजूद थे। काबिलेगौर है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला ने 2022 का मानसा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। आज उनके पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपने बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे देखने की इच्छा जताई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की सुरक्षा अगर वापस न ली जाती तो वह आज जीवित होता। केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।
दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं ने मूसा गांव में जाकर मूसेवाला के पिता के साथ शोक व्यक्त किया था। उसी समय उन्होंने शेखावत के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को केंद्रीय जांच एजेंसी से इस हत्याकांड की जांच करवाने की मांग की थी।