चंडीगढ़।
मिस्टर चंडीगढ़ रह चुके एक बॉडी बिल्डर को पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सेक्टर 17 एसएचओ ओम प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के बाद थाना पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 16/ 23 के स्मॉल चौक के पास से उस समय दबोच लिया। जब वह ड्रग्स की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 7.28 ग्राम हेरोइन बरामद की है।आरोपी की पहचान फ़रीदकोट निवासी भरत राठौर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी वर्ष 2019 में आयोजित कोडी बिल्डिंग कॉन्पिटिशन में मिस्टर चंडीगढ़ रह चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस समय लोगों को ऑनलाइन जिम की ट्रेनिंग दिया करता है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह उसे जिनकी ट्रेनिंग लेने वाले नशे के आदि रहने वाले लोगों को ड्रग्स की सप्लाई किया करता था। मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।