- व्यापारी को कानून पर नहीं मीडिया ट्रायल पर है भरोसा !
करनाल
विगत दिवस एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया कि हिसार के व्यापारी ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी पर पैसा मांगने के आरोप जड़ कर मामले को संगीन कर दिया। किन्तु उस व्यापारी की बात में यदि दम होता तो वह कानून में अपना पक्ष रख सकता था। किंतु उस व्यापारी को कानून से बेहतर मीडिया ट्रायल में पक्ष रखना ज्यादा समझ आया ! अब यदि वीडियो को सही रूप से सुना जाए और समझा जाये तो उससे यही प्रतीत होता है कि व्यापारी ने अपने बचाव में ऐसे आरोप लगाए हैं! जबकि मामला साफ है कि कोई शिकायतकर्ता होगा। और उसने शिकायत दी होगी। अब सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि शिकायत आने उपरांत मामला दर्ज किया जाए। वही पुलिस ने किया। मामला दर्ज हुआ तो व्यापारी ने बड़े ही संजीदा होते हुए मामले को लेकर कानून से बात करने की बजाय मीडिया ट्रायल बेहतर विकल्प चुना।
यहां सोचने वाली बात यही है कि पुलिस मामला दर्ज करे तो मीडिया ट्रायल करवाओ ओर अपने को बचाओ। यदि ऐसे मीडिया ट्रायल करवाके हर कोई बचने लगे तो पुलिस और कोर्ट का क्या काम ? अब देखना होगा कि व्यापारी द्वारा करवाये गए मीडिया ट्रायल से उनका बचाव होगा। या कानून उस व्यापारी पर अब कार्यवाही करेगा।