पिछले काफी समय से कालका पिंजौर वासी विकास ना होने के चलते काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वही बारिश ने तो शहर में प्रशासन एवं सरकार की पोल खोलकर रख दी है। यह कहना आम आदमी पार्टी नेता, रंजीत उप्पल का है। रंजीत उप्पल ने कहा कि वैसे तो पहले भी कालका पिंजौर टूटी फूटी सड़कों का मुद्दा काफी गरमाया रहा। जहां स्थानीय विधायक विपक्ष का होने के कारण इन मुद्दों पर कोई जवाब नहीं दे पाते,वही भाजपा की स्थानीय वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विधायिका को भी शायद जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। लोहगढ़ रोड पर चल रहे आर. ओ. बी ने तो लोगों की दुर्गति कर दी है। कोई उचित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए बगैर प्रशासन ने आनन-फानन में काम तो शुरू कर दिया उसकी वजह से वाहन चालक कितने परेशान हैं इसका शायद किसी को भी अंदाजा नहीं।
रंजीत उप्पल ने कहा कि सड़क पर भारी-भरकम गड्डों में वाहन पलट रहे हैं, इससे और ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है । वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का सारा ट्रैफिक यहां से होकर गुजरता है और यहां जो मंजर दिखाई देता है उसे देखकर रूह कांप जाती है। स्कूल के बच्चों को भी आने जाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई-कई, घंटे वाहन कतार में खड़े रहते हैं। एक या दो पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार में लगे हैं। रंजीत उप्पल ने कहा पिंजौर कालका की लगभग सभी सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है,यदि प्रशासन ने सही समय पर गौर न की तो इस मानसून के मौसम में जनता को भारी-भरकम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रंजीत उप्पल ने कहा कि प्रशासन को ज्ञापन देकर इन समस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे यदि प्रशासन ने कोई सुनवाई न की तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने से भी ना चूकेंगे। उनके इस वक्तव्य के दौरान उनके साथ आप नेता ईश्वर सिंह एवं रामगोपाल पालू उपस्थित रहे।