Breaking News

कुल्लू बस हादसा :स्कूली बच्चों सहित 16 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख 

कुल्लू 

कुल्लू जिले की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा हुआ है. साढ़े आठ बजे शैंशर से सैंज की तरफ आ रही एक निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.  हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 यात्रियों के मरने की खबर है. जानकारी मुताबिक बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर बचाव राहत का कार्य जारी है.समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. एजेंसी को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गई. उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय का ओर से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि, ”हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.”प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूरी की है. प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की मदद को मंजूरी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *