- तीन वर्ष के लिए अशोक कुमार बने प्रधान, शिव मूरत महासचिव, अमित कुमार सचिव और गुरचरण सिंह को मिला सलाहकार का पद
चंडीगढ़. मस्जिद ग्राउंड, सेक्टर 20 के परिसर में हुई जनरल बॉडी मीटिंग में ऑल कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी संघ यू.टी. चंडीगढ़ की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया । कार्यकारिणी के नये पदाधिकारी इस प्रकार हैं: बिपिन शेर सिंह- चेयरमैन; परवीन कुमार– डिप्टी चेयरमैन; अशोक कुमार- अध्यक्ष; प्रभु नाथ शाही – वरिष्ठ उपाध्यक्ष; जनार्दन यादव- उपाध्यक्ष; शिव मूरत- महासचिव, अमित कुमार सचिव, अशोक कुमार- संयुक्त सचिव, विनोद कुमार, गुरप्रीत सिंह- कोषाध्यक्ष, श्रीपाल- कार्यालय सचिव।
कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में शामिल हैं: लेखा परीक्षक- सतीश कुमार, प्रचार सचिव – ओम कैलाश, बबलू बिरला- प्रेस सचिव, साहिल काहलों, कृष्ण कुमार- सलाहकार, गुरचरण सिंह- कानूनी सलाहकार , प्रीत करण सिंह – मुख्य सलाहकार।
नव निर्वाचित ऑल कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी संघ की नयी कार्यकारिणी ने कुछ मुद्दों पर चर्चा भी की, जिसमें चंडीगढ़ में कांट्रैक्ट एम्पलाइज की रेगुलराइजेशन पॉलिसी, जॉब पोर्टल में आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण व नौकरी की सुरक्षा सहित आदि प्रमुख थे। तय किया गया कि इन सभी मुद्दों का प्रशासन से मिलकर हल खोजना होगा।