चण्डीगढ़ .
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, चण्डीगढ़ इकाई की मासिक गोष्ठी आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष प्रेम विज, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, शम्स तबरेजी उपस्थित हुए। मंच संचालन संगीता शर्मा कुन्दरा ने किया। गोष्ठी की शुरूआत इकाई की उपाध्यक्षा नीरू मित्तल नीर की सरस्वती वंदना से हुआ। काव्य गोष्ठी मे गजल और कविताओं की धारा बही। गोष्ठी में डॉ. विनोद कुमार शर्मा, मुरारी लाल अरोड़ा, मंच के राष्ट्रीय महासचिव, हरेनदर सिन्हा, गणेश दत्त, मनोरमा श्रीवास्तव, डा: बिनोद कुमार शर्मा, डा: अनीश गर्ग, डेजी बेदी जुनेजा उपस्थित हुए।