- जालंधर वासी नरेश महाजन द्वारा सुप्रीम पावर का संदेशवाहक होने का दावा
चंडीगढ़
धर्म पर नहीं आपके नेक कर्मों पर टिका है धरती का भविष्य। विश्व भर में धर्म की बातें जोर शोर से हो रही हैं लेकिन कोई भी अपने कर्मों को सही नहीं कर रहा। ना जज न्याय कर रहे हैं और ना अफसर या नेता जनहित के कार्य, हर जगह स्वार्थ पूर्ति का बोलबाला है। सत्ता में बैठे लोगों के पास अहंकार रावण का है लेकिन बातें वे रामराज्य की करते हैं। अतः सुप्रीम पावर की आध्यात्मिक शक्तियां सक्रिय हो चुकी हैं।
यह कहना है जालंधर वासी नरेश महाजन का, जो स्वयं को ऑलमाइटी गॉड उर्फ सुप्रीम पावर का संदेशवाहक होने का दावा करते हैं। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक शक्तियां 2018 से सक्रिय हो चुकी हैं। अमृतसर में दशहरे वाले दिन घटी रेल दुर्घटना के बारे में उन्होंने संबंधित लोगों को कई दिन पहले जानकारी दे दी थी लेकिन अहंकार में डूबे होने के कारण उन लोगों ने मेरी इस बात का कोई गंभीर नोटिस नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि यदि सत्ताधारी लोगो ने जनहित के कार्य करने और न्याय करना शुरू नहीं किया इस प्रलय को कोई भी नहीं रोक पाएगा। उस सुप्रीम पावर का संदेश आप तक पहुंचाने आया हूं, अब इसे समझना और उस पर चलना पृथ्वी वासियों का काम है।
प्रेस वार्ता में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान एवं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी और सोशल वर्कर शशि वर्धन ने भी नरेश महाजन की बात का पूरा पूरा समर्थन किया