Breaking News

एशियाड सर्कस ने गर्मी की तपिश देख दोपहर का शो किया स्थगित

चंडीगढ़:

सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रही एशियाड सर्कस प्रबंधन ने गर्मी की तपिश को देखते हुए सोमवार से शुक्रवार तक वाले दोपहर के एक बजे के शो को स्थगित कर दिया है।जबकि शनिवार और रविवार वाले शो बदस्तूर जारी रहेंगे। इसके एवज में सर्कस प्रबंधन ने सुबह का एक स्पेशल शो स्कूल के बच्चों के लिए चलाने की योजना बनाई है। स्कूल के लिए रियायती रेट पर विशेष प्रबंध किया गया है।
एशियाड सर्कस के मैनेजर अजय कुमार गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 16 मार्च से एशियाड सर्कस चल रही है। लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ रही झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए दोपहर के एक बजे वाले शो में लोगों का आना लगभग बंद से हो गया है। जिसको देखते हुए सर्कस प्रबंधन ने सर्कस के सोमवार से शुक्रवार तक के दोपहर के एक बजे के शो को न चलाने का फैसला किया है। लेकिन इसके एवज में प्रबंधन द्वारा ट्राईसिटी के स्कूल्स के लिए सवेरे का एक विशेष शो चलाने का फ़ैसला लिया है। इसके लिए स्कूलों के बच्चों को डिस्काउंटेड रेट पर टिकट मुहैया करवाई जाएगी। शो का समय स्कूल के बच्चों की सहमति और उपलब्धता अनुसार होगी।ट्राईसिटी के स्कूल प्रिंसिपल सर्कस के हेल्पलाइन नंबर 90232- 47264 पर सम्पर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *