चंडीगढ़
चण्डीगढं नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर एवम वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 42 सी के ग्रीन बेल्ट पार्क के शौचालय का आज उद्घाटन किया।मेयर सरबजीत कौर ने अपनी विजिट के दौरान एरिया में बने अन्य पार्कों का भी निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को पार्क में झूले लगाने और काम करने की हिदायत दी।
आर डब्ल्यू ए प्रेसिडेंट राजकुमार शर्मा , लोकेश कक्कड़ , तरलोचन सिंह, सेवी कौशल, गुरबचन बिल्ला , नीरज वालिया, शशि कुमार ,आरसी गोयल, शिव कुमार ,मार्केट के प्रधान नरेश अरोड़ा , मुकेश कुमार, विनोद कौशल आदि मौजूद थे।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने मेयर सरबजीत कौर एवं आर डब्ल्यू ए प्रधान, वार्ड के सभी लोगों का वहां पहुंचने पर तहे दिल से धन्यवाद की और आश्वासन दिया कि वार्ड के जो भी विकास के काम पेंडिंग हैं, उनको पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।