Breaking News

भारत विकास परिषद् द्वारा सीवाईए और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, से. 48 के सहयोग से योग कैंप शुरू


चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद्, साउथ-1 ब्रांच, चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ योग एसोसिएशन (सीवाईए) और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, सेक्टर 48 के साथ  मिलकर वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर-48 मे योग कैंप शुरू किया जिसमे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी में हो रहा है। इस योग कैंप को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राम पाल ऐरी और रुपिंदर कौर रोजाना सुबह 6 बजे से 7 बजे तक संचालित करेंगे।


इस योग शिविर का उद्घाटन पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। उनके साथ  महासचिव भूपिंदर कुमार, उपाध्यक्ष केएल चौहान, मनोनीत  पार्षद डॉ. मोहिंदर कौर और सीवाईए के अध्यक्ष डॉ. एमके विरमानी और समन्वयक भारत विकास परिषद दक्षिण क्षेत्र,के साथ सीवाईए और आरडब्लूए एवं परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एमके विरमानी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शिविर के उद्देश्य और हमारे दैनिक जीवन में योग के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर के प्रतिभागियों को 21 जून को रॉक गार्डन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *