चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद्, शाखा दक्षिण-6 चण्डीगढ़ द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ हनुमंत तीर्थ मण्डली के सहयोग से सेक्टर 51-ए, चण्डीगढ़ में किया गया। इस अवसर शाखा दक्षिण 6 के अध्यक्ष पीसी अरोड़ा, उपाध्यक्ष जेएल शर्मा, सचिव सुशील धवन तथा वित सचिव दिनेश गुप्ता ने हनुमंत तीर्थ मण्डली सेक्टर 25, पंचकूला के श्याम भईया सहित सभी सदस्यों का स्वागत कर संगीतमय सुन्दर काण्ड शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सुंदर काण्ड पाठ के साथ हनुमान चालीसा और सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पधारे पार्षद जसमन प्रीत सिंह, भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष पीके शर्मा तथा महासचिव भुपिंदर कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरान्त आरती कर सभी को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।