Breaking News

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत को किया वीरेश शांडिल्य ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर सम्मानित

  • मोदी के नेतृत्व में डॉ. प्रमोद सावंत जैसे सीएम देश पर बलिदान होने वालों को दे रहे सम्मान, चरणजीत कौर को भारत माँ का सम्मान मिले
चंडीगढ़ 
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला जिला के गांव बडोला में गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत के आगमन पर शहीद भगत सिंह के जन्म दिन पर उनकी प्रतिमा व दोशाला भेंट की और नवरात्रों के शुभ मोके पर शांडिल्य ने सीएम गोवा को माँ ज्वाला जी की प्रतिमा व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर अंबाला के विधायक असीम गोयल, डीसी अंबाला प्रियंका सोनी सहित शहीद कर्नल करनैल सिंह बेनिपाल के परिजन मौजूद थे जिन्होंने गोवा मुक्ति मोर्चा के दौरान अपनी कुर्बानी दी थी।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह सिर्फ मोदी के प्रधानमंत्री होने के कारण है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत गोवा से चलकर शहीद करनैल बेनिपाल की पत्नी चरणजीत को उनके घर आकर सम्मान दिया।उन्होंने कहा मोदी व शाह के नेतृत्व में शहीदों स्वतंत्र सेनानियों व देश भक्तों का व आजादी के परवानो का सम्मान 2014 से हो रहा जिस दिन से मोदी पीएम बनें। शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के लिए एवं बडोला गांव के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री गोवा शहीद के परिजनों को सम्मान देने खुद चल कर आये और शांडिल्य ने डॉ प्रमोद सावंत को ईमानदार, देशभक्त व गोवा का विकास पुरुष बताया और कहा कि देश को मोदी के नेतृत्व में डॉ सावंत जैसे नेताओं की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा व आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह सिर्फ मोदी रख सकते हैं और विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा लोह पुरुष सरदार पटेल की मोदी व बीजेपी बनवा सकती है। यही नही 1947 के बाद अगर पाकिस्तान किसी से भयभीत है वो मोदी हैं। शांडिल्य ने कहा माता चरणजीत बडोला या अंबाला की माँ नही बल्कि भारत माता है। उन्होंने कहा कि उनका फ्रंट का पूर्ण समर्थन मोदी ,शाह के नेतृत्व में बीजेपी को है।
इस मौके पर शहीद कर्नल करनैल सिंह के परिजनों ने आतंकवाद के खिलाफ बेखोफ होकर जान हथेली पर लड़ने पर शांडिल्य की मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत की मौजूदगी में दोशाला देकर सम्माननित किया । इस मोके पर शांडिल्य ने युवाओं को आह्वान किया कि मोदी व शाह की राष्ट्र भक्ति मुहिम में साथ दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *